Monday 2 May 2011

मैं इंतज़ार दो आँखों का, मैं अंतर्मन की गहराई !
मैं विरह-वेदना की पीड़ा, इक अनजाने की परछाई !! 

मैं प्रश्न एक उत्तरविहीन, मैं भाव एक अनुभाव रहित !
स्वच्छंद कभी कानन खग सा, देहावसान सा निर्धारित !!

मैं दीपशिखा की अंतिम लौ, मैं अंधकार की इक लकीर !
मैं स्वप्न लोक का  अधिनायक, मैं प्रेम जगत का इक फ़कीर !!

मैं बालकपन की चंचलता, मैं नीरवता की अंगड़ाई !
मैं त्रुटियों का पर्याय एक, पर दृढ़ता का मैं अगुवाई !!

उस परमपिता के विषद जगत का, इक नन्हा सा गागर मैं !
कोटियों नदी-ऊर्मियों बीच हूँ, इक तनहा सा "सागर" मैं !!

कोटियों नदी-ऊर्मियों बीच हूँ...................

4 comments:

  1. bhut hi khubsurati se aap ne bhaavo ko sabdo me piroya hai... aap sager ho ek gahra sa,nhi dekhi kisi ne gahraayi... !!

    ReplyDelete
  2. ... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

    ReplyDelete
  3. मैं त्रुटियों का पर्याय एक, पर दृढ़ता का मैं अगुवाई !!
    वाह!

    ReplyDelete
  4. भाव विह्वलता से पूर्ण

    ReplyDelete