Saturday 10 September 2011

और तुम ख़ामोश थी.......!

और तुम ख़ामोश थी..
मैं हमेशा की तरह ही बोलता था जा रहा
पूछता तुमसे कभी कुछ,और तुमको देखता 
और तुम ख़ामोश थी.....

दूब पर बिखरे हुए मोती हज़ारों ओस के 
मौन स्वीकृति दे रहे थे प्रेम को मानो हमारे
भोर की लाली खिलाती गुनगुनी सी रश्मियाँ सब, 
अर्घ पहला दे रही आलिंगनो को थी तुम्हारे
पक्षियों के पुंज चिंतित,चहकते सब पूछते थे 
आहलादित सुबह में,इस मौन का औचित्य क्या है?
प्रणय में यह वेदना क्यों.....?
और तुम ख़ामोश थी.....

गीत गाते झूमते जब सामने कुछ कृषक गुज़रे 
याद है तुमको हमें वो देख कर चुप हो गए थे,
और वो मृग युगल भी जो झील में था खेलता,
देख कर मानव युगल कुछ खिन्न जैसे हो रहे थे,
दरअसल हर रूप में थी,प्रकृति तुमसे पूछती 
प्रीति के संगीत में इस शांति का अभिप्राय क्या है?   
मिलन में व्यवधान क्यों.........?
और तुम ख़ामोश थी.....

दोपहर जब तप रहा था सूर्य चारों ओर से,
अंक में लेटी हुई तुम शांत सब सुनती रहीं  
चित्त भूला जा रहा था सहज जीवन मार्ग अपना,
और तुम चुपचाप लेटी,पथ नया चुनती रही,
और संशय छाँव में,मैं स्वयं से था पूछता 
प्रेम की भागीरथी में जब नही पावन हुए 
अग्नि फेरे और कुमकुम स्वांग का औचित्य क्या है?
व्यर्थ का यह योग क्यों........?
और तुम ख़ामोश थी.....

सायं की बेला निकट,सब पथिक घर को लौटते 
पक्षियों के झुण्ड,वापस घोसलों को उड़ चले
और तुमने मौन तोड़ा बोलकर दो शब्द यह-
"आज का यह दिवस अंतिम साथ अपने प्रेम का"
और पूरे दिवस की हर बात पर बस यह कहा-
"क्यों तुम्हारे प्रश्न का उत्तर भला मैं दूँ तुम्हे?"

और वह जो शाल ख़ामोशी की ओढ़े सुबह से 
मेरे कांधे पर ओढ़ा कर,और फिर तुम चल दिए 
और फिर तुम चल दिए,निस्वार्थ से निर्लिप्त से
और मैं तकता रहा निर्मूल सा,निष्प्राण सा 
और सहमी झील अपने पाश में थी सिमटती 
और दोनों हरिण रोते भागते थे हर तरफ़ 
और पथिको ने कभी वह रास्ता फिर न चुना 


और तब से आज तक वह पेड़ निष्फल ही रहा
और तब से दूब का तिनका नही उगता वहां 
उस दिवस की यंत्रणा पर प्रकृति का ऐसा रुदन !
और हम थे,रत्न "सागर" में सदा निर्धन रहे
प्रेम अमृत या गरल मैं आज तक समझा नही
प्रेम की प्रत्यक्ष परिणत बस यही दिखती मुझे-
"मंदिरों की घंटियों सी गूंजती हो आज तुम
मौलवी के हाथ की तस्बीह सा ख़ामोश मैं"


मौलवी के हाथ की तस्बीह सा......................











44 comments:

  1. बहुत ही बढ़िया।

    सादर

    ReplyDelete
  2. सागर जी आपकी रचना सिर्फ रचना ही नही... भावनाओं का वह गहरा "सागर" है जिसकी गहराई तक पहुचने का साहस सिर्फ "सागर"यानि आप ही कर सकते है....

    ReplyDelete
  3. मासूम, प्यारा सा खूबसूरत प्यार का इज़हार.....

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया ...

    ReplyDelete
  5. और तुमने मौन तोड़ा बोलकर दो शब्द यह-
    "आज का यह दिवस अंतिम साथ अपने प्रेम का"
    और पूरे दिवस की हर बात पर बस यह कहा-
    "क्यों तुम्हारे प्रश्न का उत्तर भला मैं दूँ तुम्हे?"

    स्वार्थ ||

    दिल के टुकड़े हजार ||

    शानदार प्रस्तुति |

    बधाई सागर ||

    ReplyDelete
  6. गीत गाते झूमते जब सामने कुछ कृषक गुज़रे
    याद है तुमको हमें वो देख कर चुप हो गए थे,
    और वो मृग युगल भी जो झील में था खेलता,
    देख कर मानव युगल कुछ खिन्न जैसे हो रहे थे,
    दरअसल हर रूप में थी,प्रकृति तुमसे पूछती
    प्रीति के संगीत में इस शांति का अभिप्राय क्या है?
    मिलन में व्यवधान क्यों.........?
    और तुम ख़ामोश थी.....
    bahut khoob

    ReplyDelete
  7. खूबसूरत रचना , बहुत सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. भावों की बहुत ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  9. दिल को छू गयी..सागर भाई ये रचना...बहुत ही सुन्दर.... संवेदनायें बोल रही है इस रचना में..

    ReplyDelete
  10. lajawab prastuti hai aur shbd sanyojan jabardast kamaal ka hai....doob gaye apke shabd chitran me.
    ek jabardast rachna.

    ReplyDelete
  11. सागर जी,आपने तो हमें खामोश ही कर दिया.क्या दृश्य,क्या भाव,क्या गहराई,शब्द चयन -एक चमत्कार.आदि और अंत का जो प्लॉट ढूँढ कर लाये हैं -सृजन वहीं से अंकुरित हुआ है.कई बार पढ़ गया,मन नहीं भरा.

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर भावों से ओत प्रोत रचना ...

    ReplyDelete
  13. उम्दा .. लाजवाब

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुति |
    आशा

    ReplyDelete
  15. "मंदिरों की घंटियों सी गूंजती हो आज तुम
    मौलवी के हाथ की तस्बीह सा ख़ामोश मै
    कमाल का काव्य है....
    सादर बधाई...

    ReplyDelete
  16. बहुत सारे एहसासों को एक साथ पिरो दिया
    सुन्दर रचना के लिए बधाई

    ReplyDelete
  17. प्रेम की प्रत्यक्ष परिणत बस यही दिखती मुझे-
    "मंदिरों की घंटियों सी गूंजती हो आज तुम
    मौलवी के हाथ की तस्बीह सा ख़ामोश मैं"



    बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना ! हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  18. sagar ji
    har bar ki tarah is baar bhi ek nai duniya me le gaye aur ant ne to khamosh kar diya.

    ReplyDelete
  19. "मंदिरों की घंटियों सी गूंजती हो आज तुम
    मौलवी के हाथ की तस्बीह सा ख़ामोश मैं "
    बहुत खूबसूरत.........

    ReplyDelete
  20. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  21. बेशक वह खामोश थी लेकिन उस ख़ामोशी को आपने बहुत सुंदर शब्दों में अभिव्यक्त किया ...आपका आभार

    ReplyDelete
  22. फेसबुक पर निवेदिता से दोस्ती यहाँ तक ले आई...ख़ामोशी के बोल , उसके भाव बेहद खूबसूरत लगे....

    ReplyDelete
  23. सुन्दरता से अभिव्यक्त किया है

    ReplyDelete
  24. बेहतर अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
  25. aur tum khamosh thi.
    bhut sundr n mnbhavn.

    ReplyDelete
  26. आपको अग्रिम हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी "मातृ भाषा" का दिन है तो आज से हम संकल्प करें की हम हमेशा इसकी मान रखेंगें...
    आप भी मेरे ब्लाग पर आये और मुझे अपने ब्लागर साथी बनने का मौका दे मुझे ज्वाइन करके या फालो करके आप निचे लिंक में क्लिक करके मेरे ब्लाग्स में पहुच जायेंगे जरुर आये और मेरे रचना पर अपने स्नेह जरुर दर्शाए...
    BINDAAS_BAATEN कृपया यहाँ चटका लगाये
    MADHUR VAANI कृपया यहाँ चटका लगाये
    MITRA-MADHUR कृपया यहाँ चटका लगाये

    ReplyDelete
  27. दिल छु लेने वाली रचना.

    ReplyDelete
  28. बहुत खूब ... दिल में उतर गारी आपकी रचना सागर साहब ...

    ReplyDelete
  29. भावों की बहुत ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति|

    ReplyDelete
  30. बहुत अच्छा लिखा ,
    बात कह रहे थे नैन जब , तब शब्दों का क्या स्थान होता ,
    व्यक्त कर रही थी बात धडकन ,फिर क्यों शब्दों से कुछ बयान होता
    एक इसी आस में शायद वो बैठी मौन थी

    ReplyDelete
  31. सागरजी आपका गीत अद्भुत है । लय शब्द भाव और प्रवाह--सबका संयोजन बहुत ही खूबसूरत है ।

    ReplyDelete
  32. सुंदर गीत....
    मंदिरों की घंटियों सी गूंजती हो आज तुम
    मौलवी के हाथ की तस्बीह सा ख़ामोश मैं"---क्या बात है

    ReplyDelete
  33. kamaal kar diya sir apne to.....maa kasam, jajbaat jaga diye

    ReplyDelete
  34. अद्भुत है आपका ये संयोजन,
    बधाई,
    विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

    ReplyDelete
  35. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुति |

    ReplyDelete
  36. भावनाओं का अद्भुत संगम है यह अभिव्‍यक्ति ...।

    ReplyDelete
  37. खूबसूरत कविता भाई सागर जी बधाई और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  38. बढ़िया रचना सागर जी | बधाई |
    मेरे ब्लॉग में भी आयें-

    **मेरी कविता**

    ReplyDelete




  39. प्रिय भाई आशीष अवस्थी 'सागर'जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    आहाऽऽह ! बहुत भावप्रवण रचना है …
    सायं की बेला निकट,सब पथिक घर को लौटते
    पक्षियों के झुण्ड,वापस घोंसलों को उड़ चले
    और तुमने मौन तोड़ा बोलकर दो शब्द यह-
    "आज का यह दिवस अंतिम साथ अपने प्रेम का"
    और पूरे दिवस की हर बात पर बस यह कहा-
    "क्यों तुम्हारे प्रश्न का उत्तर भला मैं दूं तुम्हे?"


    अधिक न कह कर बस यही कहूंगा
    'सागर' !
    तू प्यार का सागर है … तेरी हर कविता के प्यासे हम !

    :)))))

    ♥ हार्दिक शुभकामनाएं !♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  40. बहुत ही सुन्दर.

    ReplyDelete
  41. wahh..
    dil ko chhu lenewali rachana
    bahut hi acchi kavita hai...

    ReplyDelete
  42. सागर जी...क्या खूब लिखा है आपने...लाजवाब....क्या नहीं है इस प्रेम काव्य में....एक ही क्षण में मिलन है,विरह है...सबकुछ....बहुत ही सुंदरता से और बहुत ही सुंदर तरीके से काव्य सृजन किया है आपने....शूभकामनाएं...बधाईयाँ।

    ReplyDelete
  43. lagbhag meri jindagi ka haqiqat hai... kavita sach mein achhi hai... bas iska length mujhe jyada laga...

    ReplyDelete
  44. nice work great,
    welocme to my blog www.utkarsh-meyar.blogspot.com

    ReplyDelete