Monday 22 August 2011

हे कमल नयन मुरली वाले...!!!

    हे कमल नयन मुरली वाले,
इतना वरदान मुझे दीजै,
राधा का पद वापस लेकर,
रुकमिणी का नाम दिला दीजै,

तुमने आशीष दिया था जो,
मैं सदा तुम्हारी कहलाऊं,
अब पता चल गया है मुझको,
वह सब बस एक दिखावा था
मुरली की धुन में भूल गयी,
कि फेरे सात गिने जाते,
वह युग-युग का एकत्व भाव,
वह सब बस एक छलावा था

है प्रेम समर्पण और त्याग ,
यह तुमने पाठ सिखाया था,
क्यों तुमसे निर्मित यह समाज
फिर दीपक से सूरज देखे?
सागर में बूंद समाहित है,
यह उनमे भी रिश्ता देखे?
यह कैसा युग आ गया नाथ,
मुझ पर तुम पर उंगली उठती,
इन सात गिनतियो के बग़ैर,
हर प्रेम कथा घुटती रहती

कल का अखबार पढ़ा तुमने,
इक राधा जलकर ख़ाक हुई,
अब मोहन भी दम तोड़ रहा,
यह कैसी झूठी लाज हुई?
हे कृष्ण सोचती हूँ मैं यह,
सौभाग्य मेरा मैं अब न हुई,
जो माँ की कोख़ में बच जाती,
तो फिर यह लोग जला देते

जब जनम अष्टमी पर कोई,
हम दोनों की मूरत छूता,
सच कहती हूँ हे बंशीधर,
मुझको उन सबसे भय लगता,

मैं देख रही हूँ, हे भगवन,
तुमको दुनिया की समझ नही,
विनती तुमसे करती गिरिधर,
तुम प्रेम भले मुझसे न करो
पर बस विवाह रच लो मुझसे,
वरना यह सब दुनिया वाले,
अब साथ नही रहने देंगे,
वह प्रेम कर्म और ध्यान योग,
सब बीते कल की घड़ियाँ है,
अब जीवनसूत्र नही कुछ भी,
सब मंगलसूत्र की लड़िया हैं,
सब मंगलसूत्र की लड़िया हैं..

19 comments:

  1. मैं देख रही हूँ, हे भगवन,
    तुमको दुनिया की समझ नही,
    विनती तुमसे करती गिरिधर,
    तुम प्रेम भले मुझसे न करो
    पर बस विवाह रच लो मुझसे,
    वरना यह सब दुनिया वाले,
    अब साथ नही रहने देंगे,

    सही कहा है ये दुनिया वाले क्या जाने अलोकिक प्रेम को वे तो लोकिक ही पहचान लें वही बहुत है.सुन्दर प्रस्तुति श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  2. सही कहा आपने आज प्रेम का अर्थ सिर्फ यही रह गया है... हम राधा कृष्ण के प्रेम भाव का त्याग, समर्पण को नही देख पा रहे है... गहन चिंतन कराती रचना...

    ReplyDelete
  3. बढ़िया प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  4. जब जनम अष्टमी पर कोई,
    हम दोनों की मूरत छूता,
    सच कहती हूँ हे बंशीधर,
    मुझको उन सबसे भय लगता,
    .... kaash log ise samjhen

    ReplyDelete
  5. अतिसुन्दर रचना और भावनात्मक संदेश... बहुत खूब...

    ReplyDelete
  6. ati sundar , manbhavan ......... dil ko chu gayi .

    ReplyDelete
  7. बहुत खूब ... शुरुआत से ले कर अंत तक बभूत प्रभावी तरीके से सामाजिक समस्याओं को उठा दिया आपने ... अच्छा सन्देश ...

    ReplyDelete
  8. सुन्दर अभिव्यक्ति,भावात्मक संदेश ..बहुत -बहुत शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  9. भावो को बहुत खूबसूरती से बयाँ किया है और सही है आज कहाँ हैं उस प्रेम को जानने वाले समझने वाले ……………नही जानते फ़र्क लौकिक और अलौकिक प्रेम मे।

    ReplyDelete
  10. सागर की गहराई भर दी है सागर जी आपने.अनूठी रचना.

    ReplyDelete
  11. प्रिय मित्र सागरजी बेहद खूबसूरत रचना आभार

    ReplyDelete
  12. बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति |बहुत बहुत बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  13. सुन्दर अभिव्यक्ति.

    ReplyDelete
  14. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ शानदार रचना ! बेहतरीन प्रस्तुती!

    ReplyDelete
  15. आशीष जी बढ़िया कविता लिखते हैं आप... भाव और शब्द का विपुल भंडार है आपके पास....

    ReplyDelete
  16. बहुत सुन्दर , सशक्त रचना , सार्थक और खूबसूरत प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  17. बहुत सुन्दर ....
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  18. सागर भाई ..सुंदर चित्र हैं ...ये क्या आपने स्वयं बनाए हैं !

    ReplyDelete
  19. गहरा सच , बहरा जमाना

    ReplyDelete