उम्र भर जलता रहा चराग़-ए-आरज़ू अपना,
लोग कहते रहे बड़ी मुख़तसर दीवाली थी !!
रंग-ओ-बू फाख्ता थे जिस गुलों की महफ़िल में,
उसी महफ़िल में मिरी सांझ ढलने वाली थी !!
इम्तहानों में गुज़ारी थी ज़िन्दगी हमनें,
ज़िन्दगी क्या थी, कोई दस्ता-ए-सवाली थी !!
लुटे पड़े थे आंधियों से दरख़्त औे, मकां,
अब न जाले थे कहीं,और न कहीं जाली थी !!
वो गया करके मुझे, मेरे हवाले " सागर "
वो नज़ाकत वो मुहब्बत सभी ख़याली थी !!
- सागर
बेहतरीन शायरी
ReplyDeleteThanks a lot!!
ReplyDeleteVery Usefull Information. Thanks for sharing this information Sagar Ka Paryayvachi
ReplyDeleteवाह
ReplyDelete